
रमेश राजपूत

रायपुर– भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 2461190 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 48040 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 409693 सेम्पल्स लिए गए, जिसमें 14481 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई , जिनमें अब तक कुल 9857 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए और 4494 मरीज सक्रिय हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कुल नए 451 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है । जिला रायपुर से 142 , दुर्ग से 59 , रायगढ़ व कोरबा से 37-37 , बस्तर से 22 , बिलासपुर से 20 , राजनांदगांव से 18 , जांजगीर – चांपा से 15 , कांकेर से 13 , नारायणपुर से 12 , बेमेतरा व कोण्डागांव से 11-11 , कोरिया से 09 , बालोद से 08 , गरियाबंद व कबीरधाम से 07-07 , महासमुंद से 05 , धमतरी , बलौदाबाजार , सरगुजा , जशपुर , बीजापुर व अन्य राज्य से 03-03 शामिल है। बीजापुर , बस्तर संभाग निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शिवनगर चंगोराभाटा रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरुष, आमदी नगर हुडको भिलाई निवासिनी 63 वर्षीय महिला, श्याम नगर , निवासी 64 वर्षीय पुरूष, तेलीबांधा , रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष, कटोरा तालाब रायपुर निवासी 70 वर्षीय महिला, पावर हाउस भिलाई जिला दुर्ग निवासिनी 65 वर्षीय महिला, गांधी नगर वार्ड रायपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, पुरानी बस्ती रायपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, अभनपुर जिला रायपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, रायपुर बंजारी रोड निवासी 50 वर्षीय पुरूष, टाटीबंद रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष, सुन्दर नगर , रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष सहित कुल 13 लोगों की मौत का रिकार्ड दर्ज किया गया है। जिसके बाद प्रदेश में मौत के कुल आंकड़े 130 हो गए है।