
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर को इस बार शातिर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है, दरअसल प्रार्थिया संगीता गौरहा के पास ऑनलाइन शॉपिंग साइट इपिक शॉप डॉट लाइव से कस्टमर केयर से बात हो रही है करके कॉल आया जिसमें ऐप्पल मेक बुक लैपटॉप के रूप में तृतीय ईनाम मिलने का झांसा दिया गया और जानकारियां मांगी गई,
जिसके बाद प्रार्थिया के बैंक एकाउंट से 100599 रुपए 5 किस्तों में निकाल लिए गए, प्रार्थिया ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धारक के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।