
डेस्क
मंगलवार को अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के रिक्त सीट को भरने व प्रवेश लेने से वंचित छात्र,छात्रोंओं को पुनः प्रवेश दिलाने के लिये विश्वविद्यालय के कुलपति को उच्च शिक्षा विभाग के नाम से अग्रिम दिनांक 15 अगस्त तक बढाने के लिए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ।जिसमें तुरंत प्रवेश तिथि में वृद्धि के लिए बात की गयी है ।साथ ही कक्षा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर संकाय रसायन विज्ञान के महाविद्यालय एसडी कॉलेज नवागढ़, जीआरडी कॉलेज पामगढ़, चैतन्या कॉलेज पामगढ़ के मेडिसन कैमेस्ट्री , बायो फिजिकल केमेस्ट्री व फोटोकेमिस्ट्री आदि विषयों में असन्तुष्ट अंक आये छात्र,छात्राओ का निःशुल्क पूर्णमुल्यांकन तथा छायाप्रति के लिए 10 दिनों में परिणाम जारी करने के लिए ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से रणजीत सिंग , सोहराब खान,चंद्रशेखर साहू,एजाज़ अली ,टोकेस पटेल,ख़ुशल कश्यप,मुकेश पटेल,बसंत यादव ,रोहित साहू, समर जाना आदि लोग मौजूद थे।