मस्तूरी

मेसर्स एसीसी लिमिटेट की जनसुनवाई लोहर्सी में 18 जून को होगी आयोजित….प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे विरोध,

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड अंतर्गत गोंड़ाडीह, बोहारडीह एवं लोहर्सी में स्थापित मेसर्स एसीसी लिमिटेड के विस्तार को लेकर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 18 जून 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, जनसुनवाई को सफल बनाने और विरोध को दबाने के लिए एसीसी प्लांट प्रबंधन के अधिकारी विरोध करने वालो को जानकारी न देकर प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि प्लांट स्थापना का क्षेत्र के ग्रामीणों-किसानो सहित सभी वर्ग ने स्थापना की शुरुआत से विरोध करते आ रहे है बावजूद इसके एसीसी प्लांट प्रबन्धन द्वारा घोर विरोध के बाद भी जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नियमों की अवहेलना करते हुए यह जनसुनवाई आयोजित करा रहे है, जिसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को नही दी गई, न तो इसकी सूचना प्रभावित क्षेत्रों में चस्पा की गई है और न ही मुनादी कराई गई, इसके साथ ही सोची समझी साजिश के तहत जनसुनवाई लोहर्सी में आयोजित की जा रही है जो प्रभावित गांवों से दूर है ताकि स्थानीय प्रभावित ग्रामीण वहाँ न पहुँच पाए और अपना विरोध दर्ज न करा पाए, हालांकि इसकी जानकारी अब ग्रामीणों को हो चुकी है, जो इसका लगातार विरोध कर रहे है, ग़ौरतलब है कि पिछली बार बोहारडीह में अदानी समूह के एसीसी सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया था, जिसमें स्थानीय प्रशासन के अलावा एसीसी के अधिकारी मौजूद थे,

इस सुनवाई में ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे, लेकिन सुनवाई शूरू होने से पहले ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था ग्रामीणों का विरोध इस कदर बढ़ा कि ग्रामीण गुस्से में टेट और कुर्सियों में तोड़फोड़ करने लगे, ग्रामीणों का गुस्सा देख एसीसी प्लान्ट के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए जिसके बाद प्रशासन ने जनसुनवाई स्थगित कर दी थी। वही इसके बाद एक बार फिर प्लांट प्रबंधन जनसुनवाई कराने की तैयारी में लगी हुई है, जो इस बार किसी भी तरह से इसे स्वीकृत कराने प्रयास में जुटी है। जो प्लांट से होने वाले नुकसान को छिपाकर फायदा होने का सपना ग्रामीणों को दिखा रही है और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। वही क्षेत्र के ग्रामीण इस सुनवाई को ही रद्द करने की मांग कर रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार