डेस्क
कहां जाता है कि रामराज में चोरियां नहीं होती थी और लोग घर के दरवाजे बंद नहीं करते थे । उस लिहाज से बिलासपुर में फिलहाल जंगलराज कायम है और चोर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आए हैं । बिलासपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा जब चोरी की खबरें किसी न किसी इलाके से ना आ रही हो। चोर अक्सर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि बाहरी गिरोह ट्रेनों से बिलासपुर पहुंचता है और दिन भर रेकी के बाद सूने मकानों में चोरी कर ट्रेन के रास्ते भाग जाता है। इसलिए अक्सर इनके द्वारा केवल नगदी और जेवरात की ही चोरी की जाती है। क्योंकि बड़े सामान लेकर ट्रेनों में जाना निरापद नहीं रहता। ऐसी ही एक चोरी रेलवे में इंजीनियर के नर्स कॉलोनी स्थित रेलवे के बंगले में हुई।
रेलवे में पदस्थ इंजीनियर अनमोल नागपाल अपने पूरे परिवार के साथ पिछले शनिवार से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए हुए हैं। उनके पीछे घर की देखभाल उनका घरेलू नौकर कर रहा था। बुधवार गुरुवार की रात उनके घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारी में मौजूद नकदी और जेवरात लेकर चलते बने। चूँकि इस वक्त रेलवे इंजीनियर अनमोल नागपाल बिलासपुर में मौजूद नहीं है इसलिए यह साफ-साफ आकलन नहीं किया जा पा रहा है कि चोरों ने कितने रुपयों की चपत लगाई है ।
शुक्रवार दोपहर तक अनमोल नागपाल बिलासपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि चोरों ने क्या क्या चोरी की है। गुरुवार को इंजीनियर के घर में काम करने वाले कर्मचारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। फोन पर इंजीनियर अनमोल को इस घटना की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वे भागे भागे बिलासपुर लौट रहे हैं । बाहरी गिरोहों के इन मामलो में संलिप्त होने की वजह से पुलिस के हाथ ऐसे चोर आसानी से नहीं लगते। इसलिए पुलिस के लिए इस तरह की घटनाएं बड़ी चुनौती पेश करती है। गुरुवार को मुख्यमंत्री जिले में थे, इसलिए पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रही। उम्मीद कर सकते हैं कि अब शुक्रवार को इंजीनियर के बिलासपुर पहुंचने के बाद मामले में तफ्सील से जांच शुरू होगी।