
जुगनू तंबोली

रतनपुर – लंबे समय से क्षेत्र में जुआ, लूट और मारपीट सहित स्टाइगर गेम में दांव लगवाकर लोगों को फंसाने वाले मुख्य सरगना को रतनपुर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले दद्दू उर्फ यशवंत सोनी के खिलाफ हालही में पचपेड़ी के चंद्रशेखर वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसने उससे 4000 रुपए की लूट की है, जिसके बाद विवेचना में जुटी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी दद्दू उर्फ यशवंत सोनी गिरोह बना कर इन घटनाओं को अंजाम देता है, जिसके एक साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही अब मुख्य सरगना भी गिरफ्तार कर लिया गया है। खुलेआम कानून तोड़ने वाले इस आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को पैदल ही थाने से बस स्टैंड तक जुलूस निकालकर कोर्ट लेकर गए, ताकि अन्य लोगों को यह अहसास रहे कि कानून तोड़ने वालों को निश्चित तौर पर सजा भुगतनी पड़ती है।