
बिलासपुर – रतनपुर के बाद अब एक और जगह मगरमच्छ सड़क पर घूमते हुए देखा गया है, शहर से लगे ग्राम पेंडारी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच बस्ती में सड़क पर एक मगरमच्छ घूम रहा था,, यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैली जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कानन के रेस्क्यू टीम को जानकारी दे कर वहाँ बुलाया रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 6 बजे गाँव के महामाया चौक मोहल्ले के लोग घर के बाहर निकले तो उन्हें सड़क पर एक मगरमच्छ चलता हुवा दिखा। जिससे लोग दहशत में आ गए ,देखते ही देखते उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके कारण मगरमच्छ डरकर आसपास के घरों में घुसने की कोशिश करने लगा।
जिसकी सूचना पाकर सकरी डायल 112 की टीम पेण्डारी पहुँची डायल 112 में तैनात मुकेश सूर्यवंशी ने कानन के रेस्क्यू टीम को जानकारी दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने इस मगरमच्छ पर काबू पाया और इसे कानन पेण्डारी लेकर गए। हालाकि की यह मगरमच्छ कैसे गांव पहुचा इसके स्पष्ठ कारणों का पता नही चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ आसपास के तालाब से यहाँ पहुँची होगी।