बिलासपुर

चिकित्सक के इस्तीफे से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य सचिव ने कार्य पर लौटने दिए निर्देश….वरना दर्ज किया जाएगा एफआईआर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – एक ओर पूरा देश वैश्विक आपदा की लड़ाई में अपनी सहभगिता सुनिश्चित कर रहा है, तो वही दूसरी ओर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले सिम्स के एक डॉक्टर ने अचानक इस्तीफा दे दिया। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कड़े तेवर अपनाते हुए 24 घंटे में हरहाल में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए है। इसके बाद भी ड्यूटी में नही लौटने की स्थिति में डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने कहा गया है। आपको बता दें कोरोना वायरस को लेकर सिम्स हॉस्पिटल में अलग ओपीडी बनाई गई है। जिसमे रोजाना सैकड़ो मरीज जांच के लिए पहुँचते है।

इस आपात स्थिति के बीच सिम्स के संविदा कार्यरत मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश अग्रवाल ने किसी कारण से विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज टेम्भूर्निकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों की माने तो इसके पीछे की वजह वायरस के डर को भी बताया जा रहा है। हालांकि इसकी सूचना विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज टेम्भूर्निकर ने सिम्स के डीन पी के पात्रा को दी। इस विषय में डीन ने जिला प्रशासन के साथ हेल्थ सेक्रेटरी को भी जानकारी दी थी। मामले के गंभीरता को देखते हुए, मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने इस संबंध में एक विडियों कॉन्फ्रेंसिंग ली जिसमें सिम्स के डीन पी.के पात्रा, मेडीकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पंकज टेम्भूर्निकर के साथ जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग और एसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेकेटरी निहारिका बारिक सिंह ने कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर डॉ. राजेश अग्रवाल सिम्स में कार्य पर नहीं लौटेगे, तो उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कराए। वहीं डॉ. राजेश अग्रवाल को राष्ट्रीय आपदा के दौरान अपने कार्य से त्यागपत्र देने पर जिम्मेदारीयों से बचने पर उसके प्रेक्टिस लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई करने भी कहा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी विधानसभा के शून्यकाल में गूंजी धान खरीदी की आवाज, विधायक दिलीप लहरिया ने उठाए सवाल