
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- सोमवार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीपारा में चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है। जहा आरोपी युवक ने शराब पीने के लिए पैसा नही देने की बात पर युवक से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इधर घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तेलीपारा में दुर्गा उत्सव की तैयारी की जा रही थी। जहा कुछ लोग मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर पंडाल में आ रहे थे। इसी कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

इसमें मसानगंज निवासी मोह शमीर ऊर्फ शम्मी रजा वहा मौजुद था। वह शराब के नशे में था। उसने और शराब पीने के लिए आर. के. बूट हाउस गली निवासी ओम कश्यप से रुपये मांगे। जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर हमला कर दिया। घटना में अनिकेत कश्यप घायल हो गया। वही मामले की सुचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।