अवर्गीकृत

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे गए युवक

डेस्क

सरकारी नौकरी के पीछे पागलपन की हद तक जुनून के चलते अक्सर युवा बेरोजगार ठगों के शिकार बन जाते हैं। युवाओं में रेलवे की नौकरी को लेकर खासा आकर्षण है। और अक्सर ठग इसी का लाभ उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से बिलासपुर में आया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता सिलीगुड़ी निवासी हिम बहादुर अपने कुछ साथियों के साथ रेलवे क्षेत्र के एक होटल में ठहर कर रेलवे के ग्रुप डी में भर्ती कराने का दावा करते हुए बेरोजगारों से आवेदन ले रहा था। खुद को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का अधिकारी बताते हुए संघ का मोनो इस्तेमाल कर वह ग्रुप डी में भर्ती का दावा करते हुए बेरोजगार युवकों से 1 लाख 20 हज़ार रुपये की मांग कर रहा था। इस दौरान जूनी लाइन निवासी खुर्शीद अली और उसके भाई ने भी उनसे संपर्क किया। जिनसे 60- 60 हज़ारे रु में सौदा तय हुआ। इसके बाद दोनों ने उन लोगों को 37-37 हज़ार रुपए दिए भी लेकिन बदले में किसी तरह का रसीद ना देने पर खुर्शीद अली को शक हुआ और उसने इसकी शिकायत तोरवा थाने में कर दी। लेकिन जब तक पुलिस उन तक पहुंच पाती तब तक उन्हें भनक लग गई थी और सिलीगुड़ी निवासी हिम बहादुर अपने साथी रायपुर में रहने वाले गोविंदराव के साथ फरार हो गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इस काम में जुटे एजेंट सराईपाली निवासी बिरिक लाल साहू और महासमुंद निवासी भीखम चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। खुर्शीद अली बंधुओं के अलावा पत्थलगांव के बंटी ,ललित बघेल ,अमित आदि को भी इन ठगों ने अपना शिकार बनाया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...