
रमेश राजपूत

कोटा- जो जग को शिक्षित करे, जिनके बोली में सरस्वती खुद निवास करती हो, उनसे विद्या तो नही चुराई जा सकती, लेकिन उनके घरों में चोरी की घटना अब आम बात हो गयी है। दरअसल मामला कोटा थाना क्षेत्र के पड़ावपारा की है जहाँ खोंगसरा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ क्षेत्रपाल खाण्डे निवास करते है, जहाँ 4 से 6 जून के दरमियान अज्ञात चोरो ने दबिश देते हुए और कम्प्यूटर, टीवी, नगदी और जेवरात सहित 45000 रुपए के सामानों पर हाथ साफ करते हुए रफ्फू चक्कर हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक क्षेत्रपाल खाण्डे 4 जून की सुबह खोंगसरा से पड़ावपारा अपने मकान कुछ काम से आए थे,

जिसके बाद काम होते ही घर में ताला लगाकर वो अपने पैतृक गांव नवापारा लौट गए थे। जिन्हें 6 जून उनके पिता ने फ़ोन करके सूचना दी के उसके घर का ताला टूटा हुआ है, चोरी होने की आशंका है, जिसके बाद जब वह अपने घर पहुँचा तो उसने पाया की घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है, जहाँ उसने देखा तो नगदी सहित अन्य सामान गायब है, लिहाज़ा प्रार्थी शिक्षक ने कोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।