
डेस्क

बिलासपुर- महिला अपराध के बढ़ते ग्राफ ने महिलाओ में असुरक्षा की भावना को भी बढ़ा दिया है। उनसे जुड़ी आए दिन कहीं न कहीं से एक बुरी खबर सामने आ जाती है, ऐसे में बिलासपुर के लूतरा शरीफ पहुँची चार युवतियों के लिए डायल 112 की टीम की मदद प्रशंसनीय है। दरअसल लूतरा शरीफ शहर की 4 लड़किया मजार पर दर्शन करने पहुंची थीं, रात काफी हो जाने पर उन्हें डर महसूस होने लगा था, जहाँ उन्होंने घर वापसी के लिए डायल 112 को फोन किया और टीम तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंची, उंसके बाद टीम ने उन्हें लूतरा शरीफ से सुरक्षित इनके घर हटरी बाजार बिलासपुर छोड़ा। इस बार डायल 112 की टीम ने मदद के लिए पहुंचे कर एक नई शुरुआत की है, साथ ही यह संदेश सामने आया है कि डायल 112 कॉल करते ही आपकी मदद के लिए उपस्थित हो जाएगी, इस पहल के लिए आरक्षक राजेश कुमार यादव, वाहन चालक राजकुमार लास्कर बधाई के पात्र है, जिन्होंने ने पूरी जिम्मेदारी के साथ चारों लड़कियों को सकुशल उनके घर पहुंचाया है।