डेस्क
रतनपुर क्षेत्र के झगड़ा खार गांव में सड़क किनारे खड़े होकर एक युवक अपने दोस्तों के साथ गपशप मार रहा था कि तभी लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला ले जाया गया। बाद में उसे सिम्स रिफर कर दिया गया लेकिन सिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया ।
ग्राम झगड़ा खार निवासी हीरालाल चौधरी रात में सड़क किनारे अपने बाइक के साथ खड़ा हुआ था। उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे। इसी दौरान सामने से मनहरण कौशिक तेज और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाता हुआ आया और सड़क किनारे खड़े हीरालाल चौधरी को अपनी लपेट में ले लिया। अचानक हुए इस हादसे में हीरा लाल चौधरी को गंभीर चोटे आई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई तो सभी उसे लेकर गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया।
घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से बिलासपुर लाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही हीरालाल चौधरी ने दम तोड़ दिया। 25 वर्षीय हीरालाल चौधरी की सड़क हादसे में मौत के बाद डॉक्टर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल दुर्घटना को अंजाम देने वाले मनहरण कौशिक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।