
डेस्क
गुरुवार को देश ने अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस वर्ष कश्मीर से विवादित धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद माना जा रहा है कि 70 साल बाद कश्मीर पूरी तरह से आजाद हुआ है और भारत का हिस्सा बना है । इसलिए आम भारतीयों में इस बार आजादी पर्व को लेकर खासा उत्साह है ।
चाहे दिल्ली हो या फिर मल्हार। हर तरफ देशवासियों में एक जैसा उत्साह नजर आ रहा है । इसी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर धार्मिक नगरी मल्हार में भी पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह क्षत्रिय ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ ध्वज को नमन किया।
इस अवसर पर उनके साथ सभापति ठाकुर शमशेर सिंह , पार्षद गण पंचायत कर्मी और मल्हार के नागरिक मौजूद रहे । जिन्होंने आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों और महापुरुषों का स्मरण कर आज मिल रही आजादी के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटाने पर खुशी का इजहार किया।