बिलासपुर

कुदुदंड से गायब क्वॉरेंटाइन युवक मिला अपने गाँव में, आर्थिक समस्या बनी वजह….वही स्वास्थ्य विभाग ने कराया युवक के खिलाफ़ एफआईआर

भुवनेश्वर बंजारेबिलासपुर – पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे से फरार हुए कुदुदंड के होम क्वॉरेंटाइन युवक अपने गृह ग्राम बम्हू में मिला है। अचानक गांव पहुँचे दंपति की सूचना गांव में आग की तरह फैली। जिसकी भनक सीपत और रतनपुर पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने गाँव जाकर युवक को फिलहाल घर मे ही रहने की हिदायत दी है। तो वही सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला देर रात तक मौके पर नहीं नजर आया। मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड में किराया के घर मे रहने वाले युवक के परिवार के सदस्यों को संंदेह के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही पूरे परिवार के साथ वह गायब हो गया।पड़ोसियों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं लगी। लिहाजा इन सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस पूरे मामले में अबतक मिली जानकारी के अनुसार युवक 21 मार्च को अपने घर के भाई बहु के दशगात्र में शामिल होने गया था। लेकिन इस बीच लॉक डाउन होने के वजह से वह वापस नही आ सका। इस बीच अपनी पत्नी को वह 21 अप्रैल को बिलासपुर अपने किराए के मकान में छोड़ गांव वापस लौट गया था। चूंकि युवक की पत्नी बिलासपुर में जहाँ काम करती थी वहां से उसे पेमेंट लेना था। जब वह अपने परिवार को गांव वापस ले जाने बिलासपुर पहुंचा तो उसके घर के सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित वार्ड के पार्षद मौजूद थे। जिन्होंने परिवार के एक सदस्य का सैंपल लेकर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया।स्वास्थ्य विभाग के बीच परस्पर असामंजस्य के कारण युवक पहुचा गांव..पेशे से ड्राइवर युवक और स्वास्थ्य विभाग के बीच सामंजस्य नही बैठ सका। शायद इसी वजह से वह परिवार के भरण पोषण की चिंता और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बीच गलत फैसला ले बैठा। इस पूरे मामले में युवक के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के टीम जो बीते दिनों सैंपल कलेक्ट करने आई थी। उनसे युवक ने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने का हवाला देते हुए,अपने गांव जाने की इच्छा जाहिर की थी। युवक का यह मौखिक आरोप है कि उसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के एक अफसर ने उन्हें घर चले जाने की बात कही थी। हालांकि इस बात को लेकर युवक के पास कोई साक्ष्य नही है।कोरोना संदेही को समझ,,बैठे कोरोना संक्रमित..जिस युवक के परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने संदेह के आधार पर होम क्वॉरेंटाइन किया वह शुक्रवार शाम अपने गांव बम्हू पहुचा, तो गांव सहित आसपास में यह अफवाह उड़ी की स्वास्थ्य अमले ने जिसे कोरोना पॉजिटीव बताया है। वह बिना बताए गांव आकर संक्रमण फैला रहा है। यह बात सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। किसी तरह स्थानीय पुलिस की उपस्थिति और जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद ग्रामीणों तक सही जानकारी मिल सकी।सूचना मिलने के घन्टो बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नही पहुँची मौके पर..कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश का पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है। इसके बावजूद बिल्हा ब्लॉक के बीएमओ अपने काम के प्रति शनिवार को शिथिलता का परिचय देते नजर आए। दरसअल शनिवार शाम से ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि कुदुदंड से होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए युवक, बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बम्हू में रुका हुआ है। जिसके बाद भी बिल्हा की बीएमओ ना तो गांव पहुँची ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम!

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार