
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाने के पास पुलिस लाइन के सामने बीते 13 सितंबर को बोलेरो क्रमांक सीजी 14 सी 0851 के चालक कैलाश प्रसाद सतनामी पिता ब्रजवासी सतनामी वर्तमान निवासी सरकंडा ने नशे में वाहन चलाते हुए ड्यूटी से लौट रही स्कूटी सवार 2 युवतियों रामबती यादव और प्रभाती दास को बुरी तरह रौंद दिया था, जिसमें आस पास के लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस को सौप दिया था वही घायल युवतियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान प्रभाती दास की 15 सितंबर को हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया था, जिसे गिरफ्तार कर धारा 281, 125 ए, 105 बीएनएस, 184,185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।