अवर्गीकृत

कपड़ा दुकान में चोरों ने फेरा झाड़ू, 9 लाख के कपड़े लेकर हो गए चंपत

डेस्क

बेलतरा क्षेत्र में रातों-रात चोर एक कपड़ा दुकान पर झाडू फेर कर चलते बने । बेलतरा निवासी सुभाष जायसवाल की बस स्टैंड के पास पुश्तैनी कपड़ा दुकान है ।रोज की तरह वे शुक्रवार शाम को कारोबार के बाद दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान के शटर का ताला खुला हुआ है।

किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए सुभाष जायसवाल भागे भागे दुकान पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान अस्त-व्यस्त है। दुकान से करीब 9 लाख रुपए के थान और अन्य कपड़े गायब थे। वही गल्ले में मौजूद करीब 500 रु चोर अपने साथ ले गए थे। दुकान के शटर के दोनों ताले टूटे और पास ही पड़े हुए मिले तो वहीं दुकान के बाहर किसी गाड़ी के टायर के निशान भी दिखें। माना जा रहा है कि चोर किसी वाहन में पहुंचे थे और मालवाहक वाहन में भरकर कपड़ा चोरी कर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन सुभाष जायसवाल कपड़ों का बिल पेश नहीं कर पाए इसलिए खबर लिखे जाने तक मामला थाने में दर्ज नहीं हो पाया था।

दुकान संचालक सुभाष जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान में लाखों रुपए के कपड़े मौजूद थे, जिनमें से कीमती 9 लाख रुपए के कपड़े चोर अपने साथ ले गए। सुभाष जायसवाल ने दुकान में नगदी नहीं छोड़ी थी।लिहाज़ा चोरों के हाथ नगद रकम अधिक नहीं लगी। फिलहाल सुभाष जायसवाल कपड़ों की खरीदी का बिल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद ही थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज होगी। वहीं बेलतरा क्षेत्र में बड़ी चोरी होने से व्यापारियों में दहशत देखी जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई,