
डेस्क
पूरे देश भर में बेईमानों पर नकेल कसने का दौर जारी है। इसी कड़ी में तखतपुर में भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। घोंघाडीह के किसान बाला राम यादव से गनियारी के पटवारी रामअवतार दुबे ने उसकी जमीन की पर्ची बनाने के एवज में 20,000 रु रिश्वत की मांग की थी।
किसान ने पहले तो यह रकम देने में असमर्थता जताई तो पटवारी उसे परेशान करने लगा । जिसके बाद परेशान हाल किसान बालाराम ने पटवारी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर के दफ्तर में कर दी। जिनके बताये अनुसार गतिविधियों को किसान बालाराम यादव ने अंजाम दिया। बुधवार को तय योजना के तहत केमिकल लगे नोट के साथ किसान, पटवारी अवतार दुबे से मिला और उसे रिश्वत के 20 हज़ार रुपये की रकम अदा कर दी ।
।वही तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी रश्मीत कौर चावला के नेतृत्व में तखतपुर पहुंची टीम ने इशारा मिलते ही रिश्वतखोर पटवारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक के पास धर दबोचा। केमिकल से रंगे हाथों की धुलाई करते ही पटवारी की कारगुजारी का पर्दाफाश हो गया।