
उदय सिंह

पचपेड़ी- थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी निवासी रूखमणी पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 18 वर्ष ने घर के पटाव वाले जगह में अपने ही दुप्पटे से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 अप्रैल की शाम को पचपेड़ी थाना में उपस्थित होकर भुनेश्वर पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 32 वर्ष ने पुलिस को बताया की मेरी छोटी बहन जो घर मे ही कपड़े मशीन से कपड़ो की सिलाई कढ़ाई करती है। सुबह 10 बजे के बाद अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंदकर सिलाई कढ़ाई की काम कर रही थी

देर शाम तक उसके बाहर नही आने के बाद हम लोग चिंतित हो गए वही आवाज लगाने के बाद भी कोई आवाज नही आई तो मशीन वाले कमरे को सब्बल से दरवाजा को तोड़कर देखा तो पटाव वाले जगह लकड़ी के कड़ी में अपने ही दुप्पट्टे से फाँसी लगा ली जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।