
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- अपनी ही बेटी की इज्ज़त पर बुरी नजर रखने वाले पिता को रतनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है, गौरतलब है कि मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमे थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय नाबालिग पर उसके ही पिता की नीयत खराब हो गई थी और उसके द्वारा देर रात अपनी ही बेटी की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश करने की गई थी, अपने कलयुगी पिता की हरकतों को भांपते हुए बेटी ने अपनी माँ को आवाज लगाई और माँ ने कमरे में पहुँचकर पहले अपनी नाबालिग बेटी को वहशी पिता से बचाया और इसका विरोध किया था,
जिस पर उल्टे दरिंदे पिता ने लाठी से अपनी पत्नी और बेटी को पीटना शुरू कर दिया था, घटना से घबराए माँ बेटी ने घर से भागकर अपने आप को बचाया, जिन्होंने शनिवार को थाने पहुँचकर इसकी शिकायत की, नाबालिग बेटी के साथ हुई घटना से उसकी माँ डरी हुई थी, जिसने ही थाने पहुँचकर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रतनपुर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी।