
रमेश राजपूत
बिलासपुर- सोमवार को भी पुलिस प्रशासन द्वारा शासन के सख्त निर्देशो का पालन करते हुए, लोगों को घरो में ही रखने प्रयास किये गए, पुलिस बल द्वारा पेट्रोलिंग कर लोगो से अपील की जा रही थी, बावजूद कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे ही कुछ ऑटो पार्ट्स, चश्मा, हार्डवेयर,पान ठेला दुकान संचालकों को समझाईश देकर दुकान बंद कराया गया, लेकिन कुछ अपनी जिद पर अड़े थे, जिन्हें थाने लाकर सख्त निर्देश देते हुए नियमों का पालन करने हिदायत दी गई और छोड़ा गया। तो वही एक मामले में दुकान बंद कराने पहुँचे जवानों से विवाद करने वाले तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है,
जिसमें कन्हैया संतानी, हरे संतानी और राहुल संतानी को आरोपी बनाया गया है, जो नियमो और निर्देशो की अवहेलना करते हुए इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलकर बैठा था, जबकि इस दौरान केवल आवश्यक और चिन्हांकित संस्थानों को ही खोलने के निर्देश जारी किए गए है बावजूद जवानों से विवाद कर नियमों का उल्लंघन किया गया। मामले में तीनों के खिलाफ धारा 186, 188, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।