छत्तीसगढ़

मुंगेली शक्ति दाई मंदिर के बुझ गए सारे मनोकामना ज्योति ,भड़के श्रद्धालुओं को मनाने पहुंची एसडीएम

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के शक्ति माई मंदिर में चढ़ावे को लेकर शंकर साहू ने अपनी ही बहन शारदा साहू पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कथित पुजारी शंकर साहू और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन इससे मंदिर की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी। इन दिनों नवरात्रि चल रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोज मंदिर पहुंच रहे हैं ।नवरात्र पर शक्ति माई मंदिर में भी बड़ी संख्या में तेल और घी के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं लेकिन मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी के जेल चले जाने से यहां की व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो चुकी है और देखभाल ना होने से अधिकांश दिए बुझ चुके हैं। मनोकामना ज्योति कलश की राशि सहित पूरी रकम शंकर साहू के पास ही मौजूद होने से यहां व्यवस्था के लिए रकम का अभाव हो गया है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए शंकर साहू के पास है और उसके द्वारा आयोजन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई थी इसलिए उसके जेल पहुंचते ही यहां पूजा अर्चना तो बाधित हुई ही साथ ही मनोकामना ज्योति कलश को लेकर भारी अवस्था देखी जा रही है।

जिस पर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु भड़क गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मंदिर में हंगामे की खबर से एसडीएम रुचि शर्मा भागी भागी पहुंची और शंकर साहू की बहन शारदा साहू से हालात की जानकारी ली । मंदिर परिसर में मौजूद दान पेटी को भी सील बंद कर प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि शंकर साहू और उसकी पत्नी द्वारा मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों ने एक राय होकर पुजारी को हटाने की मांग की है। एसडीएम ने इस मांग पर सहानुभूति पूर्ण विचार करने के साथ नवरात्र के खर्चे के लिए रकम की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दान पेटी के साथ रोजाना चढ़ने वाले चढ़ावे और दान का भी हिसाब किताब जिला प्रशासन के अधिकारी रखेंगे ।शुक्रवार को देवी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे भक्त उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने मंदिर की व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त पाया। अधिकांश ज्योति कलश बुझे हुए थे। पूजा अर्चना भी नहीं हुई थी और संसाधन भी नहीं थे। मंदिर पूरी तरह शंकर साहू के कब्जे में है। पहले उसके पिता मंदिर के पुजारी थे लेकिन शंकर साहू अपनी बहन शारदा साहू और मां को भी मंदिर पर नियंत्रण करने से रोक रहा है।

मंदिर पर नियंत्रण को लेकर ही उसने 2 दिन पहले अपनी बहन शारदा के हाथ में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में पति पत्नी दोनों जेल में है। फ़िलहाल नवरात्र होने से प्रशासन के सामने संकट खड़ा हो चुका है और उनपर आयोजन को लेकर व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि मामला धार्मिक है इसलिए लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखते हुए प्रशासन फूंक फूंक कर कदम उठा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार