
डेस्क

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा 5 बड़ी नई योजनाओ की शुरूआत की गई। जिले में इन योजनाओं का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया।
लखीराम अग्रवाल आॅडिटोरियम बिलासपुर में 2 अक्टूबर को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौम पीडीएस स्कीम और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी और सतत् मानिटरिंग हो। जिससे लोगों को लाभ मिलेगा और ये योजनाएं सफल होंगी।

संभागायुक्त बी.एल.बंजारे ने कहा कि इन योजनाओं के द्वारा बापू जी के सपनों को साकार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां 5 महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत की जा रही है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इन योजनाओं को सफल बनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में उपस्थित अटल श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी एक व्यक्ति नहीं, विचार थे। उनका मानना था कि कोई भी योजना अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जाये। उनके विचारों के अनुरूप ही ये योजनाएं बनाई गई है। इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर वाणी राव ने कहा कि गांधी जी के विचारों के अनुरूप ही महिलाओं एवं बच्चों के लिये योजना बनाई गई है। सार्वभौम पीडीएस में महिलाओं को मुखिया बनाया गया है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ की महिलाओं की ओर से मुख्यमंत्री का आभार माना।
कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी सदैव ही हमारे आदर्श एवं प्रेरणादायी है। राज्य सरकार की ये महत्वपूर्ण योजनाएं गांधी जी से प्रेरित है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कुपोषण और एनीमिया से मुक्त होने का सामूहिक अभियान है। इसके लिये स्वतः प्रेरित होकर आगे आयें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि हर कुपोषित बच्चे को एक-एक नागरिक गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं पिछले तीन वर्षों से यह जिम्मेदारी पूर्ण कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि वार्ड कार्यालय के शुभारंभ से जनता को सीधा लाभ होगा। समय सीमा में उनकी समस्याएं निराकृत होंगी। सार्वभौम पीडीएस के तहत अब बीपीएल के साथ-साथ एपीएल परिवारों को भी अनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाकर उनके जीवन शैली मंे परिवर्तन लाना है।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपानरहित बनाने और तम्बाकू एवं इसके उत्पाद के विज्ञापन पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज से हो रही है। कोटपा एक्ट के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जायेगा। इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनसहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित महिलाओं को पौष्टिक लड्डू वितरण किया गया और सार्वभौम पीडीएस के तहत महापौर की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा राय, अटल श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव को नये एपीएल राशनकार्ड प्रदान किये गये। नगर निगम द्वारा मोर जमीन मोर मकान योजनांतर्गत हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र दिये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को आयरन व फोलिक एसिड के टेबलेट वितरित किये गये साथ ही टीबी मरीज को मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना के तहत फूड बाॅस्केट दिया गया। नगर निगम द्वारा डस्टबीन भी दिया गया।