बिलासपुर

सीनियर डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर को मारा थप्पड़…. आक्रोशित जूनियर डॉक्सटर्स ने काम बंद कर किया प्रदर्शन,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिम्स में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की बीच बुधवार को हुए विवाद से गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया है। यही नही जूनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत सीधे सिम्स के डीन से की है। जहाँ उनके उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद डॉक्टर अपने काम पर लौटे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, आपातकालीन वार्ड में बुधवार ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरणा को सर्जरी विभाग के सीनियर डॉक्टर केएन चौधरी ने निर्देशित किया कि एक मरीज को टिटेनस का इंजेक्शन लगा कर वार्ड में भर्ती करा दो। जूनियर डॉक्टर ने सीनियर के निर्देशों के मद्देनजर इंजेक्शन तो लगा दिया पर इसका उल्लेख इलाज की फाइल में करना भूल गए।

इस बात से नाराज सीनियर डॉक्टर गुस्से में आकर जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरणा को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी जूनियर डॉक्टरों तक पहुंची तो सभी नाराजगी जताते हुए काम बन्द कर मेन गेट में जमा हो गए और सीनियर डॉक्टर के खिलाफ डीन से शिकायत करते हुए जाँच करवाने की मांग करने लगे। इसके बाद डीन केके सहारे जूनियर डॉक्टरों के पास पहुंचे और इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर अपने अपने काम पर लौट गए है।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- पारिवारिक विवाद में शराबी सौतेले पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट... कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी... कुम्हारी नगर पालिका परिषद में लापरवाही पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित...डिप्टी सीएम ने निरीक्षण... घर और वाहनों में आगजनी को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, मस्तूरी :- शादी समारोह में मामूली विवाद के बाद चाकूबाजी....2 भाई हुए घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज बिलासपुर: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 3 महिलाओं सहित चार लोग पकड़े गए, देह व्यापार में संलिप्तता का... "ऑपरेशन बॉज" के तहत अवैध गांजा बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से 75 हजार का माल बरामद, तखतपुर:- फिर अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई... 120 ट्रैक्टर रेत जब्त, गांव के बाहर खेत में मिली बुजुर्ग की लाश...पास ही मिली जहर की शीशी,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पु... यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य.... पुलिस कर्मियों का भी काटा गया चालान, दुकान से बाइक पार्ट्स की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...सामान छुपाने वाली महिला भी आई लपेटे में,