

बिलासपुर- न्यायधानी की राजनीतिक गलियारों उस वक्त खलबली मच गई जब एक युवती युवा कांग्रेसी नेता के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार करने लगी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहाँ शाम के समय काफी सरगर्मी बढ़ गई जब एक युवती ने युवा कांग्रेस नेता नवीन तिवारी पर दुष्कर्म का इल्जाम लगाया और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर जुर्म दर्ज कर लिया और आरोपित नवीन तिवारी को गिरफ्तार भी कर लिया। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि युवक नवीन उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपने शादी करने के वादे से मुकर गया।

लगातार दैहिक शोषण के बाद धोखा मिलने से क्षुब्ध युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की जहाँ गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस ने 376 का अपराध दर्ज कर आरोपित युवक नवीन तिवारी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में जुट गई है।