
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मरीमाई मंदिर के पास तालाब में आज सुबह 11 बजे से 4 बजे के बीच तालाब नहाने गए एक अज्ञात व्यक्ति की लाश औंधे मुह पानी मे किनारे पड़ी मिली है, जिसके पास कोई भी शिनाख्त के लिए सामान नही मिले है।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष की है वही उसके गले मे राखी की माला है, जो संभवतः नहाने ही तालाब पहुँचा था लेकिन अज्ञात कारणों से उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज परिजनों की तलाश में जुट गई है।