छत्तीसगढ़मस्तूरी

ज्यादा कीमत पर खाद्यान बेच हितग्राहियों को लूट रहे सेल्समैन, हितग्राहियों से करते हैं दुर्व्यवहार

विक्रेता द्वारा गरीब हितग्राही के खाद्यान में ही डाला जा रहा डाका

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार गरीबों को सस्ते मूल्य पर अनाज, शक्कर, मिट्टी तेल उपलब्ध करा रही है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर सरपंच और सेल्समैन उनके कर्मचारियों ही पलीता लगा रहे हैं. इससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पूरा मामला मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत कर्रा का हैं. जहां चल रहे शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को मिलने वाली राशन में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं. जब राशन वितरण कर रहे कर्मचारी शक्कर को 20 प्रति किलो और मिट्टी तेल (केरोसीन) 40 प्रति लीटर के दर से बेच रहा है, जबकि निर्धारित कीमत कम है.
ये शिकायते भी यहाँ आम है कि सेल्समेन हितग्राहियो का राशन कार्ड और पैसा अपने पास जमा करवा लेता है और घंटों विलम्ब से दुकान खोलता है जिसके चलते सभी हितग्रही सुबह से भूखे प्यासे सेल्समैन का इंतजार घंटों करते रहते है ।
वहीं कई हितग्राहियों से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए पैसा भी लिया गया है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक तौल को भी वह अपने घर ले कर चला जाता है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार गरीब लोगों को सस्ते मूल्य पर अनाज उपलब्ध करा रही है, लेकिन कर्रा में इसका पालन नहीं हो रहा है. राशन दुकान का संचालन का जिम्मा सरपंच द्वारा गांव के ही मनोज कौशिक को दिया गया है. विक्रेता द्वारा गरीब हितग्राही के खाद्यान में ही डाका डाला जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,