
डेस्क
महासमुंद- अनियंत्रित गति से कार चलाने की वजह से दो की जान चली गई है वही खुद चालक भी गंभीर है, यह दर्दनाक सड़क हादसा दुसरो के लिए किसी सबक से कम नही है। जानकारी के अनुसार सीजी 08 एएफ 0650 कार में सवार होकर तीन लोग राजनांदगांव से खरियार की ओर जा रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाइवे 353 में कोसरंगी मोड़ के पास चालक ने कार से नियत्रंण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई,
हादसे में कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं, वही इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई गौतम भंसाली और सुशील भंसाली की मौत हो गई,
वहीं चालक दिनेश साहू गंभीर रूप से घायल है, जिसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, घटना के बाद खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.