कोटा

महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेजी राखी, कहा- बहनों के खातिर उपहार स्वरूप हमारी मांगों को पूरा कर दीजिए…

प्रेम सोमवंशी

कोटा-प्रदेश में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। रक्षाबंधन आते ही मुख्यमंत्री को राखी भेजने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी के माध्यम से महिला अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने सीएम भूपेश बघेल को भाई बनाकर अपनी मांग को पूरा करने का उपहार मांग रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी राज्य में 11 वर्षों से काम कर रहे स्कूल सफाई कर्मचारियों को प्रति माह 2 हजार वेतन दिया जाता है। उक्त राशि का भुगतान उन्हे 4 से 5 महीने में एक बार किया जाता है। जिससे निराश महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को राखी भेजकर उपहार के रूप में स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर हर माह समय पर वेतन देने की मांग की है। कर्मचारियों की माने तो छत्तीसगढ़ के बाहर से पिछले वर्ष मई जून और जुलाई में मजदूरों के लिए स्कूलों को क्वाटडाईन सेंटर बनाया गया है। ऐसे में स्कूलों में मजदूरों को देखभाल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ- सफाई की जिम्मेदारी उन्हे दी गई है। उक्त माह का वेतन भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के द्वारा शिक्षा मंत्री ,श्रम मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री और विधायक शैलेश पांडे के साथ वित्त विभाग मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बाद भी अब तक वेतन नहीं दिया गया है इसे देखते हुए प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छाया साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी भारती बाला दुबे, धनेश्वरी देवांगन , तारानी कश्यप, ललिता,सहित अन्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम राखी भेजकर उपहार में पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान का उपहार मांगा है। जिसमें प्रांत अध्यक्ष संतोष खाण्डेकर, मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाड़े व प्रदीप वर्मा ने 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,