
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – विगत दो हफ़्तों से नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस ने सफलता पाई है। दरसअल सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने थाना पहुँचकर अपने 9 साल के पुत्र के साथ तीन युवकों के द्वारा दैहिक शोषण करने की शिकायत की थी। प्रार्थिया के अनुसार उनका पुत्र विगत 10 दिनों से घर मे किसी को बिना बताए रोज घूमने चला जाता था और शाम को 06-07 बजे वापस आता था। यह सिलसिला 23 सितंबर को भी जारी रहा,जब बालक शाम 6 बजे घर पहुचा तो उसकी माँ ने घर से जाने और लेट से लौटने की वजह पूछी। जिसपर पहले तो नाबालिग गोलमोल जवाब देने लगा। जब प्रार्थिया ने डांट फटकार लगाई तब नाबालिग ने अपनी माँ को बताया कि गांव के मुकेश रात्रे ,रोहित बंजारे एवं नाबालिग बालकों के द्वारा मछली मारने तथा बादाम खिलाने के बहाने मोपका कॉलोनी तथा मरघट वाले बाउंड्री के पीछे ले जाते हैं और सभी मिलकर जबरदस्ती नाबालिक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हैं। जिसका विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। इधर मामले की शिकायत होते ही सरकंडा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चिल्हाटी निवासी 26 वर्षीय मुकेश रात्रे और 19 वर्षीय रोहित कुमार सहित दो नाबालिग लड़को से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना कर जुर्म करना स्वीकार है। जिसपर सरकंडा पुलिस ने धारा 377, 506 ,34 भारतीय दंड विधान एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।