बिलासपुर

राहगीरों से सरेराह लूट की घटनाओं से सहमे जिलेवासी, रात में सड़कों पर निकलना हुआ मुश्किल…. कभी भी बाईकर्स दे सकते है घटना को अंजाम

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – दीगर जिलों में लूट की घटना को लेकर भले ही बिलासपुर पुलिस मॉकड्रिल कर अपने मुंह से अपनी तारीफ कर ले। लेकिन सच्चाई तो यही है किलाख कोशिशों के बाद भी पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों में बैठ ही नही रहा है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना अब रोजाना ही लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। जिसको लेकर पुलिसिया कार्यवाही केवल कागजो में सिमट गई है। ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ सिलपहरी निवासी गुलाब सिंह क्षत्री के साथ अज्ञात युवकों ने शुक्रवार देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत शनिवार को सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में प्रार्थी ने बताया कि वह तिफरा पवन ट्रेडर्स में सुपरवाइजर के पद में कार्यरत्त है। उसे शुक्रवार को हाईवा क्रमांक सीजी10 एबी 4499 के चालक सुरेश द्वारा फोन आया कि गाड़ी खराब हो गई है। जिसपर प्रार्थी अपने मोपेड सीजी 10 एएल 9017 से ग्राम पोड़ी के लिये रवाना हो गया। जहाँ से काम खत्म कर गुलाब सिंह घर लौट रहा था। जैसे ही ग्राम सिलपहरी तालाब के पास पहुँचा तो, वहां दो मोटर सायकल सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में ओवर टेक कर उसका रास्ता रोक लिया है और उसके साथ मारपीट कर गुलाब सिंह के मोबाइल और स्कूटी लेकर बिलासपुर की ओर फरार हो गए। जिसके बाद प्रार्थी किसी तरह अपने घर पहुँच पवन ट्रेडर्स के संचालक को घटना की जानकारी दी। फिर उन्होंने सिरगिट्टी थाने पहुँच दोनो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसकी जांच में सिरगिट्टी पुलिस जुट गई है। आपको बता दे देर रात लूटपाट करने का यह पहला मामला नही है, शहर के कई थाना क्षेत्रों में अब सिलसिलेवार राहगीरों के साथ लूट की घटना को बाइकर्स अंजाम दे रहे है, जो फिलहाल पुलिस की पहुँच से बाहर है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज