
डेस्क
जांजगीर चाम्पा- जिले के बलौदा थाना क्षेत्र से सामने आई इस दुर्घटना में अनियंत्रित स्कूल वेन खेत मे जाकर पलट गई, जिसमें बैठे 6 बच्चें घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत के आगे कुकदा उडांगी आमानारा के पास हुई दुर्घटना में अनियंत्रित स्कूल वेन क्रमांक सीजी 11 ए पी 4305 जय भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा की है, जिसमें घटना के वक्त 6 बच्चें सवार थे। हालांकि की दुर्घटना में बच्चों को अधिक चोंटे नही आई है, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है, लेकिन सभी बच्चे बुरी तरह डरे हुए है। मिनी स्कूल वेन जिस तरह से दुर्घटना का शिकार हुई है, उससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी जबरदस्त हुई है, वहीं बच्चों को गंभीर चोटें नही लगने से एक बड़ा हादसा टल गया।