बिलासपुर

बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला…तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – होली ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में संजू यादव, रवि शंकर यादव और गौरी शंकर यादव तीनो निवासी संजय नगर चांटीडीह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना गोल बाजार, बिलासपुर में शुक्रवार शाम करीब 5:15 बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार होली ड्यूटी पर थी। इसी दौरान, उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, महिला आरक्षक पुष्पा खरे और आरक्षक धनेश साहू को सूचना मिली कि तीन युवक गोल बाजार में नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं और आम लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी। तीनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को अभद्र गालियां देते हुए कहा कि वे 18 चक्का ट्रक चालक हैं और जब चाहें पुलिसकर्मियों को कुचल सकते हैं। इसके बाद, तीनों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरक्षक धनेश साहू को जमीन पर पटककर पीटा गया, जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट आई। वहीं, महिला आरक्षक पुष्पा खरे के बाएं हाथ पर चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 121(1)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!
Letest
चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार