बिलासपुर

बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला…तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – होली ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में संजू यादव, रवि शंकर यादव और गौरी शंकर यादव तीनो निवासी संजय नगर चांटीडीह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना गोल बाजार, बिलासपुर में शुक्रवार शाम करीब 5:15 बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार होली ड्यूटी पर थी। इसी दौरान, उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, महिला आरक्षक पुष्पा खरे और आरक्षक धनेश साहू को सूचना मिली कि तीन युवक गोल बाजार में नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं और आम लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी। तीनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को अभद्र गालियां देते हुए कहा कि वे 18 चक्का ट्रक चालक हैं और जब चाहें पुलिसकर्मियों को कुचल सकते हैं। इसके बाद, तीनों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरक्षक धनेश साहू को जमीन पर पटककर पीटा गया, जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट आई। वहीं, महिला आरक्षक पुष्पा खरे के बाएं हाथ पर चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 121(1)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,