
बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ चुनाव

सत्याग्रह डेस्क
बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीपत प्रेस क्लब का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस दौरान सीपत प्रेस क्लब के उपस्थित सभी 17 सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार रियाज़ अशरफी को निर्विरोध सचिव पद पर समर्थन दिया वही अध्यक्ष पद पर कमल गुप्ता,उपाध्यक्ष कासिम अंसारी,सह-सचिव आशुतोष गुप्ता,कोषाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अंजनी साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदीयों को कड़े मुकाबले हराकर जीत दर्ज किया है। ततपश्चात सीपत प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा,सचिव वीरेंद्र गहवाई,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,कोषाध्यक्ष रमन दुबे,सह-सचिव उमेश मौर्य कार्यकारिणी सदस्य वैष्णव ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीपत प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,राजेन्द्र धीवर,चन्द्र प्रकाश गुप्ता,हरीश गुप्ता,कोमल पाटनवार, साबित खान,गोपाल वैष्णव,सतीश यादव,दुर्गेश गुप्ता, धर्मेंद्र पांडेय तथा देवेश शर्मा उपस्थित थे।