प्रशासनिकबिलासपुर

लखन लाल साहू ने अब तक नहीं किया सरकारी बंगला खाली, वही शासकीय बंगले की आस में अरुण साव ने किया आवेदन

आकाश दत्त मिश्रा

लोकसभा चुनाव को करीब 2 महीने पूरे हो गए और बिलासपुर के पूर्व सांसद लखनलाल साहू अब भी सरकारी बंगले पर काबिज है। बिलासपुर के वर्तमान सांसद अरुण साव अपना काम वर्तमान में निजी आवास से ही पूरा कर रहे हैं ,लेकिन उनके इस आवास में इस लिहाज से पर्याप्त स्थान ना होने की वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है। जब भी वे बिलासपुर में होते हैं तो उनसे मिलने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक पहुंचते हैं ।जिन्हें बिठाने और इंतजार करवाने के लिए भी पर्याप्त जगह उनके नर्मदा नगर स्थित निवास में नहीं है।

इसलिए उनसे मिलने वाले अक्सर बारिश और धूप में खुले मैं खड़े रहने को विवश है। संसद बन जाने के बाद बंगले के लिए अरुण साव ने नियमानुसार आवेदन किया है, लेकिन पूर्व सांसद लखनलाल साहू द्वारा अभी नेहरू चौक स्थित शासकीय आवास को खाली नहीं किया गया है, इसलिए नए सांसद को बंगले का आवंटन नहीं किया जा सका है। सांसद के आवेदन के बाद आयुक्त कार्यालय बिलासपुर द्वारा पूर्व सांसद लखनलाल साहू को नेहरू चौक स्थित शासकीय आवास गृह क्रमांक d-1 खली करने के लिए नोटिस भेजा गया है।

ताकि वही बंगला नवनिर्वाचित सांसद अरुण साव को आवंटित किया जा सके। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने हमेशा ही सरकारी आवास समय तक खाली कर नजीर पेश की है, लेकिन बिलासपुर के पूर्व सांसद लखनलाल साहू उस परंपरा को अब तक पूरा करते नहीं नजर आ रहे। जिसका खामियाजा मौजूदा सांसद को उठाना पड़ रहा है। बंगला खाली ना होने की वजह से उन्हें बंगले का आवंटन अब तक नहीं किया जा सका है ,इसलिए रोज उनके द्वारा इस तरह की मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,