रेलवे

रेलवे ने मनाई कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती, उनकी रचनाओं को किया याद

डेस्क

बिलासपुर स्टेशन में महान उपन्यासकार, कथा-सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सौरभ बंदोपाध्याय ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे, मंडल के राजभाषा अधिकारी प्रमोद सोनी सहित बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे आदरांजलि अर्पित की। विजय कुमार देवांगन ने मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। ललन कुमार दास वरिष्ठ अनुवादक ने मुंशी प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी ‘सवा सेर गेहॅूं’ सुनाई।
इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद जी की जीवनी और उनकी रचनाओं के संबंध में एक रोचक प्रश्नमंच आयोजित किया गया तथा सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी हिंदी के महान साहित्यकार थे उन्होंने अपनी रचनाओं में निर्धन, पीडित और शोषित समाज की वास्तविक स्थिति का सजीव चित्रण किया है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मना रहे हैं। प्रेमचंदजी ने सरल और आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया तथा अन्य भाषाओं के शब्दों का अपने साहित्य में उपयोग कर हिन्दी भाषा को समृद्ध किया।कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र कुमार चैबे, कार्यालय अधीक्षक ने किया। कार्यक्रम के पूर्व श्री किशोर निखारे, स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता एवं श्री प्रमोद सोनी, राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में बिलासपुर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई, जिसमें मार्च-जून 2019 को बिलासपुर स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई।जयंती समारोह एवं बैठक में बिलासपुर स्टेशन के समस्त् पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला