छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क पर भिड़े पुलिस और वकील, हाथापाई के बाद एक दूसरे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

इस घटना को देखा और उन्हें सड़क पर मारपीट करते वकील और ट्रैफिक पुलिस के जवान कतई आदर्श नहीं लगे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

वैसे तो कानून को अंधा माना जाता है लेकिन अगर कानून की आंखें होती तो यकीनन एक आंख वकील होती और दूसरी पुलिस, क्योंकि पूरी न्यायिक व्यवस्था पुलिस और अधिवक्ताओं पर ही टिकी है, इसलिए इन दोनों वर्गों से आम आदमी यह अपेक्षा करता है कि वे नियम कायदों और कानून का सम्मान करेंगे, लेकिन सोमवार को बिलासपुर की सड़कों पर जो कुछ हुआ उससे यह धारणा चूर चूर हो गई। लोगों ने सड़क पर पुलिस और वकील को एक दूसरे का गिरेबान पकड़ते देखा, एक दूसरे से गुत्थमगुत्था करते वकील और पुलिस को देख कर कानून पर से भरोसा उठा हो या ना उठा हो लेकिन इनकी इस करतूत से वर्दी की छवि जरूर दागदार हुई ।
असल में यहां रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ था ।सड़क हादसे में एक वैन और ट्रेलर जल गया था ।इन्हें हटाने का काम सोमवार को किया जा रहा था जिस वजह से जराहाभाठा की सड़क पर आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया था ।यातायात पुलिस के जवान लोगों को दूसरे रास्ते से बाई पास कर रहे थे। इसी दौरान रोज की तरह बिलासपुर हाई कोर्ट के दो अधिवक्ता भाई रूपेश केला और देवेश केला अपने दुपहिया वाहन में सवार होकर जरहाभाटा मंदिर चौक से होते हुए हाईकोर्ट की ओर जा रहे थे। सभी वाहन चालकों की तरह इन्हें भी ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा ,लेकिन अधिवक्ताओं को यह बात नागवार गुजरी ।वकील भाइयों ने दलील दी कि चूँकि उन्हें हाई कोर्ट जाना है इसलिए वे तो प्रतिबंध के बावजूद इसी सड़क से जाएंगे ।इसी बात पर कृपेश और देवेश का विवाद ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही उमा ध्रुव और आरक्षक विरेंद्र राजपूत से हो गया। बात देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गई और तैश में आकर अधिवक्ता भाइयों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को धक्का दे दिया। हाथापाई के दौरान महिला सिपाही को भी नहीं बख्शा गया ।बदले में सिपाहियों ने भी धक्का-मुक्की की और विवाद हाथापाई में तब्दील हो गई। सड़क पर चल रहे इस तमाशे को देख कर लोग ठिठक गए ।कानून के दो नुमाइंदे एक दूसरे का गिरेबान पकड़ कर नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे थे ।सड़क पर हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया है और मामले में जांच करने का हवाला दिया है । इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं । ट्रैफिक के जवान तो बस अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे थे। जिस सड़क पर हादसे की वजह से काम चल रहा था उस सड़क पर जाने की बेजा ज़िद को पूरा नहीं करना उनका कसूर नहीं माना जा सकता ।अधिवक्ता बंधुओं को भी यह सोचना चाहिए था कि दोनों सिपाही सड़क पर यातायात को सुचारू करने के लिए नियमानुसार काम कर रहे हैं इसलिए वकील होने के नाते उनका फर्ज था कि वे इस काम में सहयोग करें। उल्टे उन्होंने कानून का पालन ना कर यह प्रदर्शित किया कि वकील होने के नाते उन्हें कानून तोड़ने की छूट मिलनी चाहिए। हालांकि दोनों पक्षों ने खुद को बेकसूर और दूसरे पक्ष पर ही पहले हमला करने का आरोप लगाया है। रोड रेज़ की घटनाओं में छोटी सी बात का बतंगड़ बनाते वक्त नहीं लगता। जरूरी नहीं कि यह हमेशा दो वाहन चालकों के बीच ही हो ,कभी कभी वाहन चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच भी ऐसी ही अवांछित घटना हो जाती है । सोमवार को जरहा भाठा चौक से गुजरने वाले कई लोगों ने इस घटना को देखा और उन्हें सड़क पर मारपीट करते वकील और ट्रैफिक पुलिस के जवान कतई आदर्श नहीं लगे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,