
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– अवैध खनिज उत्खनन को लेकर खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को विभाग ने अलग अलग जगहों में छापेमारी कार्यवाही करते हुए 5 गाड़ी पर कार्यवाही की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम को रतखण्डी, निरतु, एवं छतौना क्षेत्रों में जांच के दौरान ग्राम रतखण्डी, छतौना क्षेत्र में अवैध रेत और मुरूम परिवहन करते कुल पांच गाड़ी मिली है। जिसमें अवैध रेत परिवहन के 04 और अवैध मुरूम परिवहन करते एक वाहन को रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है। कि ग्राम कड़ार में जांच के दौरान अवैध मुरूम खनन का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 जेसीबी और 01 हाइवा जप्त कर खनिज जांच नाका लावर में रखा गया है। उक्त सभी कार्यवाही में खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी गाड़ी को जब्त कर संबंधित थाने में रखा गया है। इसके साथ ही ग्राम सेलर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद विभाग ने मेसर्स आनंदी बिल्डर्स को खनिज रेत, गिट्टी एवं मुरूम की वैधता प्रमाणित करने हेतु नोटिस भेजा है।