
सीपत रियाज असरफी

सीपत- लॉक डाउन के दौरान जंगल में मंगल मना रहे लोगों की पार्टी में शुक्रवार को सीपत नायब तहसीलदार और सीपत पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है, जहाँ से पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया है। दरअसल क्षेत्र के पेट्रोलिंग में निकली नायब तहसीलदार संध्या नामदेव को सूचना मिली कि सोंठी के जंगल में एक फार्म हाउस में बड़ी संख्या में लोग एकत्र है और पार्टी मना रहे है, जो खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन कर रहे है।

सूचना पर नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी, जहाँ पुलिस को आता देख 2 दर्जन से अधिक लोग भागने में सफल हो गए, लेकिन उनकी गाड़ियां मौके पर खड़ी मिली। जिसे ट्रैक्टर में लोड करवाकर थाने लाया गया और उनके मालिको की तलाश की जा रही है,

जिसके आधार पर ही उन सभी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।