
रतनपुर जुगनू तबोली

रतनपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम अकलतरी चौक के पास एक युवक बाइक से गिरकर घायल हालत में पड़ा हुआ था, जिसे डायल 112 की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुँचाया, घायल युवक की पहचान नवागांव निवासी रामसहाय धीवर के रूप में की गई है,

जो अनियंत्रित होकर बाइक सहित दुर्घटना का शिकार हो गया था, फ़िलहाल घायल युवक के हॉस्पिटल पहुँचने से उपचार शुरू हो गया है, जो खतरे से बाहर है।