
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर कार्य को रोका और बेजा कब्जा का निराकरण किया
सीपत रियाज अशरफ़ी
सीपत में बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है। जहां भी सरकारी जमीन खाली दिख रही है वहा ग्रामीणों द्वारा रातो-रात अवैध निर्माण कर बेजा कब्जा कर लिया जा रहा है। तहसील कार्यालय के पीछे भी पिछले कई दिनों से सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर कार्य को रोका और बेजा कब्जा का निराकरण किया।
मालूम हो कि सीपत तहसील कार्यालय के पीछे सीपत नवाडीह निवासी संतोष निर्मलकर व अन्य के द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। दो दिन पूर्व सीपत पटवारी अभिषेक शर्मा द्वारा बेजाकब्जा कर रहे ग्रामीणों को मना किया गया था। लेकिन पटवारी की चेतावनी को दरकिनार करते हुए अतिक्रमणकारियों ने अपना कार्य प्रारंभ रखा। बुधवार की शाम नवाडीह निवासी संतोष निर्मलकर भी मकान निर्माण के उद्देश्य से उसी स्थान पर जेसीबी से नीव की खुदाई करवा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही सीपत नायब तहसीलदार राजकुमार साहू ने तत्परता दिखाई और पंचनामा बनाकर जेसीबी को जप्ती बनाया फिर रात 9 बजे मौके पर पहुचकर बेजाकब्जा के प्रयास में उपजे विवाद का निराकरण कराया। वहीं उनके द्वारा खोदे गए गड्ढे को समतल कराया गया। इस मौके पर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई लेकिन उसे सुलझा लिया गया। नायाब तहसीलदार राजकुमार साहू के साथ इस अभियान में हल्का पटवारी सीपत अभिषेक शर्मा,पटवारी विजय भारत साहू,पुलिस बल भी उपस्थित थे।