
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – थाना बिल्हा में निपनीया के चांवल गोदाम के आसपास खड़ी ट्रको में आये दिन बैट्री चोरी होने की सूचना मिलने पर प्रार्थी प्रदीप शर्मा तथा प्रमोद अग्रवाल ने 20 दिनों में 10 नग बैट्री चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा थाने के अधिकारी/कर्मचारी की विशेष टीम गठित कर आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज चेक किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति जिसको पहचान कराने पर प्रार्थी के द्वारा अपने चांवल गोदाम में काम करने वाले व्यक्ति अनिकेत यादव होने संदेह व्यक्त किया गया, जिस पर तत्काल गोदाम के कर्मचारी अनिकेत यादव को अभिरक्षा में लेकर मौके पर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब दे रहा था जिससे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने साथी अक्षय उर्फ बंटी विश्वकर्मा के साथ मिलकर दिन में खड़ी गाडी की रेकी कर रात्रि 3.00 बजे के बाद मौका देखकर पाना से ट्रकों के बैट्री को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 इएच 7301 में ढोकर घर ले जाना तथा 03 नग बैट्री को अपने पहचान के साहिद अली के पास बिक्री करना बताया। चोरी गये उक्त 10 नग बैट्री को आरोपियों के पास से बरामद कर लिया गया है और तथा आरोपियो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव, प्र आर. अनिल साहू, आरक्षक रंजीत खलखो, गोवर्धन शर्मा, गौकरण सिन्हा, संतोष मरकाम, सचिन नामदेव, सतीश साहू, दिनेश कुमार पटेल इत्यादि का विशेष योगदान रहा।