
भुवनेश्वर बंजारे
दंतेवाड़ा- प्रदेश में लगातार सुरक्षा में तैनात जवान सुसाइड कर रहे है, फिर एक जवान ने खुद को गोली मारी है, सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया यह पता नही चल पाया है, जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र की है, मृतक जवान का नाम सुब्रतो सरकार उम्र 28 वर्ष है, जो कि बंगाल का रहने वाला है, जो सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात था, जवान शादीशुदा था और एक उसकी एक बच्ची भी है, बताया जा रहा है कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का था. जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त जवान टावर मोर्चे पर था और घर वालों से फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।