
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – स्कूल में शराब के नशे में जाने वाले प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने निलंबित कर दिया है। यह पूरा मामला कोटा ब्लॉक के प्राथमिक शाला मझगांव का है। जहा के प्रधान पाठक रूस्तम सिंह खुसरो कि पूर्व में स्कूल में शराब पीकर आने और मनमाने ढंग से स्कूल आने और अधिकांश छुट्टी में रहने की शिकायत डीईओ ऑफिस में कि गई थी। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने प्रधान पाठक रूस्तम सिंह खुसरो को 18 अगस्त को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए जवाब मांगा गया था।

जिसपर प्रधान पाठक रूस्तम सिंह खुसरो द्वारा डीईओ को जवाब नही दिया गया। लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने छ ग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। जिसको लेकर जारी आदेश में रूस्तम खुसरो, प्रधान पाठक का निलंबन काल मे मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य शास. बालक उ.मा.वि. बेलगहना, वि.ख.कोटा, जिला बिलासपुर में तलब किया गया है।