
रमेश राजपूत
कोरबा- जिले के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम करूमौहा निवासी गौतम कुर्रे ने शादी की और बकायदा भोज का भी आयोजन लॉक डाउन के दौरान किया, इसके लिए न तो उसने सक्षम अधिकारी से अनुमति ली और न ही सूचना दी, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने धारा 144 के साथ ही लॉक डाउन जारी है बावजूद नियमों की धज्जियाँ उड़ा कर उल्लंघन किया गया, भीड़ को एकत्र किया गया जिसके लिए पूरे परिवार के खिलाफ धारा 188,269,270, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस शादी और लोगों को एकत्र कर जोखिम उठाने की जानकारी पुलिस को परिवार द्वारा सोशल मीडिया में फोटो अपलोड किए जाने के बाद हुई, जिसके बाद बालको थाना पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए, गौतम कुर्रे, अर्चना कुर्रे,मंगली बाई, आंनद राम और राधे लाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि शादी या अंतिम संस्कार के लिए भी शासन को सूचना देकर अनुमति लेनी है, इस निर्देश के बावजूद इस परिवार ने नियमों का उल्लंघन किया है, लिहाज़ा सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।