
उदय सिंह

मस्तूरी- थाना क्षेत्र के धनगंवा के पास आज बाइक सवार माँ बेटे को पीडीएस सर्विस में लगे एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार महिला रामकुंवर निषाद उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही पहिये के नीचे आने की वजह से मौत हो गई वही बाइक चालक बेटे को गंभीर रूप से चोट लगी है, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया है। वही दुर्घटना के बाद चावल से लदी ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 2556 को छोड़कर चालक फरार हो गया

है, मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रामकुंवर निषाद, निवासी लालपुर बलौदाबाजार अपने बेटे के साथ बाइक क्रमांक सीजी 22 एसी 3836 से मल्हार की ओर से जा रहे थे तभी धनगंवा पास यह दुर्घटना हुई है।

फ़िलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और घायल बेटे को हॉस्पिटल में उपचार के भर्ती करा दिया गया है, वही दुर्घटनाकारित ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।