बिलासपुर

रविवार को पुतला पॉलिटिक्स में उलझी बिलासपुर पुलिस, जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दिया चकमा

डेस्क

इस रविवार को बिलासपुर नेहरू चौक का इलाका पुलिस छावनी बना नजर आया। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आंख मिचौली घंटों चलती रही। दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर कमेटी ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को आदिवासी नहीं मानते हुए उनके सभी दस्तावेजों को खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद अजीत जोगी को कंवर समाज द्वारा भी बहिष्कार करने की बात निकल कर आई थी लेकिन एक दिन पहले अजीत जोगी जोगीसार पहुंच गए और सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया । यहां तक कि कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने यह कहा कि प्रदेश के कुछ राजनीतिज्ञों द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया गया था। इसके बाद जोगी की जाति को लेकर घमासान आरंभ हो गया।

रविवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूकना चाह रहे थे। पुलिस का दावा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद संभवत है मुख्यमंत्री के पुतला दहन का यह पहला प्रयास था। इसके लिए पुलिस को सख्त निर्देश थे कि किसी भी कीमत पर कार्यकर्ता कामयाब न हो पाए। इसके लिए आईजी बंगले के पास स्थित मरवाही सदन से लेकर नेहरू चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। सभी पुलिस के जवानों के हाथ में एक एक बोतल पानी थमा दिया गया। तेज गर्मी के बावजूद उन्हें यह पानी पीने की इजाजत नहीं थी। यह पानी तो अगर पुतला फूंका गया तो उसे बुझाने के लिए इस्तेमाल करना था। इतना ही नहीं यहां दो दमकल की गाड़ियां भी मंगा ली गई ,जिन्हें संभावित पुतला दहन के दौरान इस्तेमाल करना था।

पुलिस की तैनाती देखकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने पहले सरकंडा वसंत विहार के पास पुतला दहन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया। जिसके बाद 60 -70 की संख्या में जुटे कार्यकर्ता बिखर गए और छोटी-छोटी टुकड़ियों में पुतला दहन का प्रयास करने लगे। एक टुकड़ी के साथ जब नेहरू चौक पर पुलिस उलझी हुई थी तभी दूसरी टुकड़ी ने पास ही में विकास भवन के पास पुतले को आग लगा दी । हलाकि मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में पुतले को बुझा कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उसे छीन लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता जो संदेश देना चाहते थे वे उसे देने में कामयाब रहे। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर राजनीति करने और पूर्वाग्रह से ग्रषित होकर
जोगी के खिलाफ कार्यवाही करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जोगी आदिवासी नहीं है तो फिर शुरू से लेकर अब तक वे इसी बिना पर जिन जिन पदों पर रहे हैं उनका अनुमोदन करने वाले अधिकारी से लेकर आलाकमान के नेता भी दोषी करार दिए जाने चाहिए और उनके खिलाफ भी f.i.r. होनी चाहिए

कुल मिलाकर इस हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते बिलासपुर में सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक हंगामा मचा रहा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आगे और पुलिस उनके पीछे पीछे नजर आई। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पुलिस को छकाने में कामयाब रहे और उन्होंने अपने पास मौजूद तीन पुतलों में से एक को आग के हवाले कर ही दिया। हलाकि पुलिस की सजगता से वे पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए लेकिन मीडिया में सुर्खियां बटोरने का उनका मकसद जरूर कामयाब हो गया। रविवार के प्रयास से यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी जोगी की जाति का यह मामला रह-रहकर सुलगेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथित तौर पर जाति का जिन्न बोतल से एक बार फिर बाहर निकाल दिया है ।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी