
जुगनू तंबोली

रतनपुर– गुरुवार को ग्राम लखराम निवासी यशोदा बाई केंवट पति सहोरिक राम केंवट उम्र 65 वर्ष अपने बेटे के साथ रतनपुर पोस्ट ऑफिस पेंशन लेने बाइक से जा रही थी, तभी रतनपुर हाई स्कूल के पास खराब सड़क की वजह से वह बाइक से गिर गई। घायल माँ को लेकर जब बेटा अजय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा तो वहाँ चिकित्सकों ने माँ का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बेटे अजय ने रतनपुर थाने पहुँचकर दे दी है, वही वह इस घटना से टूट गया है, जो अपनी माँ की मौत से सदमे में है।