
उदय सिंह

कोटा- तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार 2 युवक और 2 युवतियों को ले लिया, जिससे गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 युवक और दोनों युवतियां गंभीर हालत में है, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार मरावी पिता बैसाखू 20 वर्ष, संजय धुर्वे पिता कमल सिंह 18 वर्ष, बबिता धुर्वे 17 वर्ष और सरिता धुर्वे 20 वर्ष पिता बहादुर सभी निवास बैगापारा कोटा बाईक क्रमांक सीजी 10 ईएम 7607 से जा रहे थे,

तभी लोरमी रोड में ग्राम करगी के पास मेन रोड पर अज्ञात हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही एक युवक संजय की मौत हो गई वही तीनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।