
जुगनू तंबोली

रतनपुर – शनिवार को कोटा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले थानों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिलासपुर के एसपी प्रशान्त अग्रवाल कोटा और रतनपुर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके पहुंचते ही थानों के आला अधिकारी भौचक रह गए। दरसअल एसपी थानों में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसकी जानकारी मिलते ही थाने के कॉन्स्टेबल सहित मुंशी एस आई थाने के वारदातों से संबंधित डायरी एसपी के समक्ष पेश की।

इस दौरान उन्होंने हत्या, बलात्कार, छेड़खानी, चोरी आदि मामलो से संबंधित डायरी बारी-बारी से देखी। इस बीच केश डायरी के अभिलेखों में आंशिक त्रुटि मालखाने के रखरखाव में अनियमितता सामने आई। साथ ही चौकीदार पंजी, शस्त्र पंजी, केस, डायरी आदि दुरुस्त नही होने की दशा में एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए। वही कोरोना संक्रमण को लेकर संजीदगी के साथ फील्ड में काम करने की हिदायत दी है।

आपको बता दे बीते कुछ सालों में ग्रामीण इलाकों में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है लेकिन उसके अनुरूप थानों में पेंडिंग मामलो की संख्या में कमी कुछ खास नही आ सकी है। ऐसे में थानों में निरीक्षण के दौरान केस डायरी सहित संबंधित दस्तावेजों में अनियमितता, अपराधियो से पुलिस के गिरफ्त से दूरी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है बहरहाल निरीक्षण के बाद एसपी द्वारा कोटा और रतनपुर थाना प्रभारियों को व्यवस्था सुधारने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।