अवर्गीकृत

दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे नाबालिग लापरवाही से नाले में जा घुसे

डेस्क

चपोरा हाई स्कूल के तीन नाबालिग बच्चे बाइक में सवार होकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए बैछाली गांव जा रहे थे । जहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई । जिसके चलते तीनों बच्चों को गंभीर चोटे आई । यह देखकर ग्रामीणों ने 112 को फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया । जहां पर प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया । वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है ।

तीन नाबालिग दोस्त चपोरा हाई स्कूल पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे । स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीनों अपने — अपने घर चले गए। इसके बाद समीर श्रीवास पिता छविराम श्रीवास उम्र 17 वर्ष रानी बैछाली निवासी अपने फूफा को छोड़ने के लिए बारीडीह नवापारा गया हुआ था । जहां रास्ते में निकेत लाश्कर पिता फूलचंद लाशकर उम्र 16 वर्ष चपोरा निवासी, कमलेश यादव पिता संतोष कुमार यादव उम्र 17 वर्ष मझवानी निवासी मिल गया । जिस ने कहा कि उसके दोस्त का जन्मदिन है और बाइक भी समीर तुम्हारे पास है । चलो मेरे दोस्त की जन्मदिन मनाने के लिए बैछाली चलते हैं । जिसके बाद तीनों नाबालिग दोस्त बाइक में सवार होकर जाने लगे । तीनो रतनपुर बेलगहना मार्ग के कंचनपुर मोड़ के पास शाम 5 बजे पहुंचे ही थे कि बाइक तेज रफ्तार में होने के चलते अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई । जिसके चलते तीनों स्कूली बच्चों को गंभीर चोटे आई । यह देखकर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर 112 को दिया । घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बच्चों को लाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । जहां पर उनकी उपचार जारी है । इस मामले में डॉ. विजय चंदेल का कहना है कि तीनों ही बच्चों के दाएं पैर का घुटना के नीचे टूट गया है । वही एक बच्चे का हाथ भी टूट गया है । जिसके चलते उन्हें आगे की उपचार के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है ।

लापरवाही के चलते घट रही घटनाएं

रतनपुर बेलगहना मार्ग पर पालको, शिक्षकों के साथ स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है । कहीं ना कहीं ये तीनों इसके जिम्मेदार हैं । बच्चों में कानून का खौफ नहीं है । जिसके चलते वे बेखौफ होकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे हैं । वही पालक अपनी नौसिखए बच्चे को बाइक दे रहे हैं । इस एक्सीडेंट का कही ना कही वे भी जिम्मेदार हैं । वही स्कूल के शिक्षको के द्वारा भी बच्चों के प्रति काफी लापरवाही बरती जा रही हैं । उनके द्वारा भी नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने के लिए मना नहीं किया जा रहा है । जिसके चलते ऐसी घटनाएं घट रही है । यदि वे चाहे तो इन घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका