
जुगनू तंबोली

रतनपुर- बुधवार को रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र से एक पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से रतनपुर 31 जुलाई को 7 लोग आए थे,सभी अपने अपने घर करैहापारा चले गए थे, बाहर से आने की सूचना पर नगरपालिका रतनपुर के द्वारा उनको घर से बुलाकर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बुढामहादेव मंदिर के पास क्वारंटाइन किया गया था,

1अगस्त को रतनपुर हॉस्पिटल में इनका कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था, जिसमे एक 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट ट्रू नॉट से कोरोना पॉजिटिव मिली है, वही इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। वही सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति अभी तक क्वारंटाइन सेंटर नही पहुँचा है और वह अपने घर करैहापारा में ही है।